Bettiah: एसएसपी ने रात्रि में किया बॉर्डर स्थित चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण

एसएसपी ने रात्रि भ्रमण के दौरान क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मार्गों और सीमावर्ती इलाकों में स्थित चेकपोस्टों का जायजा लिया.

By RANJEET THAKUR | October 19, 2025 5:30 PM

बेतिया . विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से शनिवार की देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने जिले के विभिन्न स्थलों पर स्थापित स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने रात्रि भ्रमण के दौरान क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण मार्गों और सीमावर्ती इलाकों में स्थित चेकपोस्टों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने वहां तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से चुनावी गश्त, संदिग्ध वाहनों की जांच और निगरानी से संबंधित तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने पदाधिकारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, शराब, नकदी या अवैध सामग्री की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने और प्रत्येक वाहन की विधिवत जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसएसपी ने चेकपोस्टों पर तैनात कर्मियों को निर्धारित समय पर उपस्थिति, संचार व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा नियंत्रण कक्ष से निरंतर संपर्क बनाए रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले में चुनावी माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. हर चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है और नियमित निरीक्षण जारी रहेगा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति की आशंका को पहले ही रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है