Bettiah : एसएसबी ने चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता केवल हमारे आसपास की सफाई से नहीं बल्कि यह हमारी जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ी हुई है.
इनरवा . भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं वाहिनी के जवानों ने इनरवा बाजार में क्लीन पब्लिक स्पेसेस के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा और क्लीन पब्लिक स्पेसेस के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के क्रम में इनरवा में तैनात जवानों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता केवल हमारे आसपास की सफाई से नहीं बल्कि यह हमारी जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ी हुई है. यह स्वच्छ वातावरण ना केवल हमें स्वस्थ्य रखता है, बल्कि यह हमारी कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है. स्वच्छता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जो हमें नियमित रूप से स्वच्छता के प्रति दायित्वों की याद दिलाता है उन्होंने सभी से अपील की कि इस स्वच्छता ही सेवा के दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां अपनाकर भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
