profilePicture

एसएसबी ने नेपाल एपीएफ के साथ सीमा पर की संयुक्त पेट्रोलिंग

एसएसबी 21 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी गंडक बराज के अधिकारी व जवानों ने गुरुवार को पड़ोसी मित्र नेपाल के एपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया.

By SATISH KUMAR | April 24, 2025 9:51 PM
एसएसबी ने नेपाल एपीएफ के साथ सीमा पर की संयुक्त पेट्रोलिंग

वाल्मीकिनगर. एसएसबी 21 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी गंडक बराज के अधिकारी व जवानों ने गुरुवार को पड़ोसी मित्र नेपाल के एपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया. यह संयुक्त पेट्रोलिंग सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व सीमावर्ती अपराधों और अनधिकृत प्रवेश को संयुक्त रूप से रोकने के उद्देश्य से चलाया गया. पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा व नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर बिग बहादुर गोले द्वारा किया गया. इस दौरान एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के जवानों ने गंडक बराज पर पैदल मार्च करते हुए गश्ती अभियान चलाया. सीमा क्षेत्र से तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और स्थानीय ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से समय-समय पर स्थानीय प्रशासन व पड़ोसी देश के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version