रामनगर में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी ने लिया जायजा
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया.
रामनगर. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर के हरिनगर हाई स्कूल परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर व ईवीएम मशीन स्टोर का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने प्रिंस मोहन विक्रम शाह महाविद्यालय में ठहराए गए सुरक्षा बलों के आवासीय स्थल की भी समीक्षा की. एसपी सरोज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जाएं. उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. एसपी ने संबंधित अधिकारियों को फोर्स की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में छठ पूजा तैयारी की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ रागिनी कुमारी, इंस्पेक्टर अभय कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
