बाइक की ठोकर से सामाजिक कार्यकर्ता की मौत, बाइक सवार एक घायल, दूसरा फरार

तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे टेंपो का इंतजार कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता को टक्कर मार दी.

By SATISH KUMAR | May 6, 2025 8:49 PM

बेतिया. तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे टेंपो का इंतजार कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता को टक्कर मार दी. इस दौरान सर फट जाने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को छावनी के समीप एक निजी नर्सिंग होम लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह दुर्घटना बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग के महना के पास की है. चनपटिया पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले गई. जबकि चालक बाईक छोड़ फरार हो गया. वही बाइक पर बैठा एक अन्य युवक मामूली रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जीएमसीएच में जारी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शहर के वार्ड 14 नाज़नीन चौक निवासी मो आलम के पुत्र आसीफ इकबाल उर्फ ताजीर (45) के रूप में हुई है. मृतक के दोस्त परवेज आलम ने बताया कि आसीफ अपनी पत्नी फरहीन आसीफ अपनी बेटी अक्सा आसीफ (7) के साथ कार से सोमवार की संध्या अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. कार आसीफ खुद चला रहे थे. महना पहुंचने पर कार का चक्का पंचर हो गया. गाड़ी को साइड करके, टेंपो का इंतजार करने लगे. तभी लगभग सात बजे चनपटिया की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक सवारों ने टक्कर मारी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सर से काफी रक्त श्राव हो रहा था, निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जबकि बाईक चालक फरार हो गया. वहीं बाईक पर बैठा दूसरा युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया. जीएमसीएच प्रभारी मदन कुमार मांझी ने शव का पंचनामा कर रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया. चनपटिया प्रभारी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक व कार को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. – बच्ची के सर से उठा पिता का साया शहर के सामाजिक कार्यकर्ता नाज़नीन चौक निवासी आसीफ इकबाल उर्फ ताजीर की मौत सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना मे हो गई. ताजीर को शादी के 15 साल बाद एक बच्ची हुई. बच्ची शहर के निजी स्कूल के चौथे वर्ग में पढ़ती है. पिता की अचानक मौत से बेटी का रो रो कर बुरा हाल है. पिता के शव से लिपट कर रो रही थी. जबकि पत्नी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी. बच्ची के पिता से लिपट कर रोते देख, उपस्थित लोगों की भी आंखें भर आई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है