जिलों में कार्यरत रहे 590 शिक्षकों का गृह जिला में हुआ तबादला

चार साल से एक दशक तक वर्षों से अन्य जिलों में कार्यरत रहे 590 शिक्षक शिक्षिकाओं का गृह जिला में पदस्थापन बुधवार देर रात तक कर दिया गया.

By SATISH KUMAR | January 15, 2026 6:24 PM

बेतिया. चार साल से एक दशक तक वर्षों से अन्य जिलों में कार्यरत रहे 590 शिक्षक शिक्षिकाओं का गृह जिला में पदस्थापन बुधवार देर रात तक कर दिया गया. सुखद संयोग यह भी है कि इन करीब दो-तिहाई शिक्षक-शिक्षिकाओं को पहले और दूसरे पसंद वाले अंचल क्षेत्र के विद्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है. इसकी जानकारी अनेक नव पदस्थापित द्वारा दी गई है. वहीं पदस्थापन होने की पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया विभिन्न स्कूलों उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर ही पदस्थापन प्रक्रिया विभागीय निर्देशन में पूरी की गई है. किसको किस नंबर का पसंद वाला प्रखंड मिला है यह जानने का ऑप्शन संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा जिला के 590 शिक्षक शिक्षिकाओं को गृह जिला आवंटित करने का कार्य हो जाने के करीब एक साल बाद पदस्थापित होने के साथ अधिकांश ने नए साल में, अपने नए विद्यालय में योगदान कर लिया है.नए पदस्थापन के बाद के पहले कार्य दिवस को योगदान कर लेने पर संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं और उनके परिवार में खुशी की लहर है. इधर जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने बताया कि बीते सप्ताह करीब चार हजार वैसे शिक्षक शिक्षिकाओं का भी पदस्थापन उनके मनपसंद जिला में किया गया है जो करीब इतने ही समय से पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है