भालू की हड्डियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल-एक के गोवर्धना वन क्षेत्र में एसएसबी 65वीं वाहिनी और गोवर्धना वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बगहा (पचं). वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल-एक के गोवर्धना वन क्षेत्र में एसएसबी 65वीं वाहिनी और गोवर्धना वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से प्रतिबंधित वन्य जीव भालू की हड्डियां बरामद की गई हैं. गोवर्धना रेंजर सुनील कुमार पाठक ने जानकारी दी कि संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर प्रतिबंधित वन्यजीव अवशेषों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद एसएसबी और वन विभाग की टीम ने सैनिक रोड पर पंचरुखिया के समीप छापेमारी की. वहां से दो तस्करों को दबोचा गया. उनकी पहचान बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाने के बरवा कला निवासी रामेश्वर काजी और चंदन काजी के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उनके पास से दर्जनों की संख्या में भालू की हड्डियां बरामद की गईं, उसे जब्त कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह भालू की हड्डियों को रामनगर की ओर ले जा रहे थे. यह हड्डियां कहां से लायी गयी थीं. इन्हें आगे किसे सौंपा जाना था, इसकी जांच की जा रही है. वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया है. इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पूछताछ की जा रही है. वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा. कोट- यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. बरामद अवशेष वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अत्यंत गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. उनसे पूछताछ हो रही है. नेटवर्क से जुड़े अन्य की जानकारी जुटायी जा रही है. शिखर प्रधान, डीएफओ,वन प्रमंडल-एक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
