60 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सिकटा एसएसबी के जवानों ने करीब 60 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ (चरस ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
सिकटा. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सिकटा एसएसबी के जवानों ने करीब 60 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ (चरस ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव निवासी यूसुफ जामा (22) के रूप में की गई है. एसएसबी ने यह कार्रवाई बलथर थाना क्षेत्र के बेतिया मैनाटॉड मुख्य पथ के झुमका मोड़ के समीप से किया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चरस का यह तस्कर नेपाल की तरफ से चरस लेकर आ रहा था. एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि एक मादक पदार्थ के कारोबारी भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने संभावित जगह की नाकेबंदी कर दिया. इसी बीच एक बाइक पर सवार व्यक्ति को आते देख एसएसबी ने रुकने का इशारा किया. तलाशी के दौरान उसके पास से 2 किलो 900 ग्राम चरस बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करीब 59 लाख रुपए बताई जा रही है. एसएसबी ने जब्त चरस और बाइक को बलथर पुलिस को सौंपने की कार्रवाई कर रही है. एसएसबी के कैंप प्रभारी अविनाश पटेल ने बताया कि जब चरस को बलथर सौंपा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
