12 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
नौरंगिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी कर 12 लीटर देसी कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
हरनाटांड़. नौरंगिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी कर 12 लीटर देसी कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ललन साहनी घर में शराब रखकर बिक्री करता है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुअनि धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर की तलाशी शुरू की. जिस दौरान घर के अंदर बोरा और झोला में रखे कुल 24 पाउच (12 लीटर) देसी शराब मिली. जिसको जब्त करते हुए पुलिस ने आरोपी ललन साहनी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामदगी और अवैध शराब बिक्री के मामले में कांड संख्या 127/25 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. न्यायालय का एक अभियुक्त गिरफ्तार
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम न्यायालय के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि माननीय न्यायाधीश उदय कुमार सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के नामजद अभियुक्त व पिपरा कुट्टी निवासी तथा साकिन पिपरा कुट्टी जिसका ट्रायल नंबर 1042/25 एनबीडब्ल्यू मुमताज अंसारी को पुलिस अवर निरीक्षक अनिल पासवान ने गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अलग-अलग छापेमारी में दो अभियुक्त गिरफ्तार
चौतरवा. स्थानीय थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अलग- अलग कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 231/025 के प्राथमिकी अभियुक्त व बहुअरवा गांव निवासी नरेश साह, कांड संख्या 330/025 के प्राथमिकी अभियुक्त व रतवल गांव निवासी जितेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को रविवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
