अयोध्या में लहराया धर्मध्वज, नरकटियागंज में निकली श्रीराम की बरात

विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार को नरकटियागंज का कोना कोना श्रीरामसीता के जयकारे से गूंज उठा.

By SATISH KUMAR | November 25, 2025 5:58 PM

नरकटियागंज. विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार को नरकटियागंज का कोना कोना श्रीरामसीता के जयकारे से गूंज उठा. नगर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. बैंड बाजे के साथ साथस घुड़सवार विरांगनाएं शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र बनी रही. रथों पर प्रभु श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण और भक्त हनुमान जी की आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसके साथ बैंड-बाजे और मंगल गीतों की गूंज से पूरा शहर राममय हो उठा. बारात शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देवी माई स्थान पहुंची, जहां नगर की महिलाओं ने पारंपरिक विधि से प्रभु श्रीराम की परछावन कर स्वागत किया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. देवी माई स्थान के युवाओं ने बरातियों को प्रसादस्वरूप मिठाई वितरित की, वहीं महिलाएं जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक पूजा-अर्चना में शामिल रहीं. भाजपा शोभा यात्रा में विधायक संजय पांडेय, सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, भाजपा के वरीय नेता प्रदीप दुबे, पूर्व विधायक रश्मि वर्मा, जुही यास्मीन, सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, पार्षद प्रतिनिधि हरीशंकर प्रसाद, अभजीत आनंद उर्फ गोलु, राजेश जायसवाल, चंदन साह पार्षद ललीता देवी समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए. सभापति व उपसभापति ने बताया कि हर वर्ष पोखरा चौक स्थित राम जानकी मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाती है, देवी माई स्थान में परछावन के बाद बारात नगर का भ्रमण करती है और पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर भगवान श्रीराम और माता जानकी का दिव्य विवाह संपन्न होता है. ———— आयोजन में महिलाओं की अहम भूमिका बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते युवा नगर में हरेक साल श्रीराम जानकी विवाह का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन की खास बात ये हैं कि वार्ड 16 से निकलने वाली बरात में महिला प्रतिनिधियों की अहम भागीदारी होती है. पार्षद निरूपमा वर्मा के वार्ड से बरात निकलती है तो वार्ड 14 की पार्षद बसंती देवी बरातियों का स्वागत करती हैं. वही बरात में महिलाओं की भागीदारी बरात को यादगार बना देती है. आयोजन को लेकर पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, मोहित राज, अभीजीत आनंद उर्फ गोलु, राजेश कुमार, गोविंद गुप्ता, कुश कुमार, कमुकुल कुमार प्रियेश चतुर्वेदी उर्फ झुन्ना समेत अन्य युवा दिन रात एक कर भक्ति भाव से आयोजन को सफल बनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है