वरमाला के दौरान चली गोली, महिला समेत दो जख्मी

सिरीसिया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में आयी बरात के दौरान गोली चलने से दो लोग जख्मी हो गए.

By SATISH KUMAR | November 23, 2025 6:08 PM

चनपटिया. सिरीसिया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में आयी बरात के दौरान गोली चलने से दो लोग जख्मी हो गए. घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है. घटना के बाद बारातियों में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिरीसिया पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने दलबल के साथ पहुंच जांच शुरू कर दिए. उन्होंने ग्रामीणों की निशानदेही पर सबेया चारगांहा गांव के आलोक मिश्रा एवं दो अन्य को हिरासत में ले लिया. एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि घटना में उर्मिला देवी एवं हीरो हुसैन के हाथ में जख्म हैं. दोनों इलाज के बाद घर चले गए हैं. इस मामले मे चारगांहा गांव के आलोक मिश्रा एवं दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार सिरीसिया के पटखौली गांव में मझौलिया के धनकुटवा से बारात आई थी. लड़की के दरवाजे पर वरमाला कार्यक्रम चल रहा था. तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनकर बरातियों में भाग-दौड़ मच गई. मौजूद लोगों ने देखा कि शादी में शामिल होने आयी उर्मिला देवी एवं हीरो हुसैन को गोली लगी है और दोनों जख्मी हैं. ग्रामीणों ने महिला को ईलाज के लिए बेतिया भेज दिया, वही हीरो हुसैन का ईलाज सीएचसी चनपटिया में हुआ. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी सिरीसिया पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की निशानदेही पर तीन को हिरासत में ले लिया. इधर, सीएचसी के चिकित्सक डॉ. म. सुल्तान ने बताया कि हीरो हुसैन का इलाज शनिवार की रात करीब 11 बजे चनपटिया अस्पताल में हुआ है. उसके दाहिने हाथ पर जख्म था. गोली लगने की बात संदिग्ध लग रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है