चार दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है.
बगहा. शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. बीते चार दिनों से सुबह के समय घना कोहरा और रात में बूंद-बूंद ओस गिरने के साथ कड़ाके की ठंड ने दस्तक दी है. जिससे आम जनजीवन पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय करीब 10 बजे तक कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता बेहद कम हो जा रही है. जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. कम विजिबिलिटी के कारण राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. कई अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए. कोहरे के साथ बढ़ी ठंड ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. अधिकांश लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहे और ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाते व गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए. कुहासा और ठंड के कारण गांवों की सड़कें और मुख्य मार्ग काफी हद तक सुनसान रहे. दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम दिखाई दी. घने कोहरे का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और स्कूली बच्चों पर पड़ा है. ठंड और कुहासे के बीच बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आया. दूर दराज से आने वाली कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का प्रभाव और बढ़ सकता है. विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की गयी है कि वे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
