पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त, बिना आधार नहीं जा सकेंगे नेपाल

गंडक बराज के अधिकारियों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद सुरक्षा कारणों से व्यवस्था सख्त कर दी गयी है.

By SATISH KUMAR | April 28, 2025 9:06 PM

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज के अधिकारियों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद सुरक्षा कारणों से व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. यदि कोई भारतीय व्यक्ति नेपाल पड़ोसी देश में जाने की सोच रहे हैं तो अपने साथ अपना पहचान पत्र आधार कार्ड ले जाना ना भूले. बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को भारतीय सीमा से नेपाल क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस बाबत जानकारी देते हुए गंडक बराज पर तैनात सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सुरक्षा बिंदुओं को ध्यान में रखकर नेपाल जाने वाले सभी लोगों को पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना पहचान पत्र नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर सीमा क्षेत्र में चौक चौराहों पर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. जिससे किसी भी संदिग्ध और अजनबी गतिविधि पर विराम लगेगी. उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस या एसएसबी को अपना मित्र मानकर बिना डरे सूचित करें. ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है