लोकसभा चुनाव को ले एसडीएम ने वाहन कोषांग का किया निरीक्षण
आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव को लेकर बुधवार को एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के साथ एसएसबी मंगलपुर में बने वाहन कोषांग का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया.
बगहा. आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव को लेकर बुधवार को एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के साथ एसएसबी मंगलपुर में बने वाहन कोषांग का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए प्रयुक्त काउंटर, कंप्यूटर, प्रिंटर हेतु बिजली पॉइंट, जनरेटर, पंडाल टेंट, कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने बताया कि वाहन कोषांग में आठ चापाकल, 10 नल स्नानागार के लिए एवं 25 सीट का शौचालय निर्माण के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि एसएसबी कैंप मंगलपुर में 21 मई से गाड़िया जमा होना आरंभ हो जाएगी. लगभग 450 के आस-पास गाड़ियों की लगने एवं 450 वाहन चालकों की आवासन की व्यवस्था की गयी है. वाहन चालकों के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया. मौके पर एसएसबी कमांडेंट प्रकाश समेत अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है