एसडीएम ने गंडक बराज का किया औचक निरीक्षण, अभियंताओं व कर्मियों को दिया निर्देश

समय से पूर्व हर हाल में सभी काम संपन्न हो जाना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

By SATISH KUMAR | May 7, 2025 5:55 PM

बगहा. समय से पूर्व हर हाल में सभी काम संपन्न हो जाना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उक्त बातें एसडीएम गौरव कुमार ने कही. वे अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे. बुधवार की दोपहर एसडीएम ने कार्यपालक अभियंता गंडक बराज के साथ गंडक बराज का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में गंडक बराज का जायजा लिया गया है. जिस क्रम में बराज के फाटकों के संचालन के बाबत भी स्थानीय अभियंताओं से जानकारी ली गयी तथा निरीक्षण के क्रम में मिली गड़बड़ियों को समय से पहले दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया. ताकि बरसात के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. एसडीएम ने कहा कि गंडक बराज सहित पीपी तटबंध व अन्य सभी तटबंधों की सुरक्षा का जायजा क्रमवार लिया जा रहा है. ताकि बाढ़ पूर्व उनके कमजोर बिंदुओं को दुरुस्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व रायबारी में बांध का जायजा लिया गया था. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकिनगर, बगहा दो के बीडीओ व सीओ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है