विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम व एसपी ने उपकारा का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से उपकारा बगहा का निरीक्षण किया.
बगहा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से उपकारा बगहा का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों के आवागमन, निगरानी प्रणाली तथा जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की. वहीं एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मौके पर मौजूद संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कारा की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीएम गौरव कुमार ने जेल परिसर की स्वच्छता, बंदियों के व्यवहार एवं सुरक्षा मानकों की भी जानकारी ली. उन्होंने उपकारा प्रशासन को निर्देश दिया कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को हर स्तर पर चुस्त-दुरुस्त रखा जाए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो. निरीक्षण के दौरान उपकारा अधीक्षक मनोज कुमार एवं जेलर को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जिससे विधानसभा चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके. मौके पर एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
