प्रसव के दौरान विद्यालय की रसोईया की मौत, तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत अंतर्गत मदारपुर गांव में शुक्रवार को उस समय मातम छा गयी, जब प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई.
योगापट्टी. योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत अंतर्गत मदारपुर गांव में शुक्रवार को उस समय मातम छा गयी, जब प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतका की पहचान मदारपुर गांव निवासी चंदा देवी, पति लालू मुखिया, के रूप में की गई है. चंदा देवी लंबे समय से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में रसोईया के रूप में कार्यरत थीं और अपने सीमित मानदेय से परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं. उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतका अपने पीछे एक पुत्री और दो छोटे पुत्र छोड़ गई हैं. मां की असमय मौत से बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है. परिजनों के अनुसार प्रसव के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी ले जाया गया जहां अस्पताल की कर्मियों की लापरवाही से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. मरने से पहले महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ. बताया जाता है कि मृतका का परिवार अत्यंत गरीब है. पति लालू मुखिया मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं. ऐसे में महिला की मौत से परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष मृतका के घर पहुंच गए. हर आंख नम थी और माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से भी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता और मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि बेसहारा हुए बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
