Bettaih : ठनका गिरने से पूर्व सरपंच की मौत, गंभीर रूप से युवक जख्मी

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया तथा चिउटाहा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दो अलग-अलग जगह पर ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | September 7, 2025 9:51 PM

विद्यालय में रात्रि प्रहरी की ड्यूटी कर घर लौट रहे थे पूर्व सरपंच मृतक की पत्नी ने चिउटाहा थाने में आवेदन देकर की मुआवजे की मांग हरनाटांड़. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया तथा चिउटाहा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दो अलग-अलग जगह पर ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर हरनाटांड़ निवासी गणेश साह का 19 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार है. उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में चल रहा है. पीएचसी के चिकित्सक डॉ. राजेंद्र काजी ने बताया कि युवक गंभीर रूप से जख्मी है. फिलहाल इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है. पीएचसी में उसका इलाज जारी है. वहीं दूसरी घटना में उच्च विद्यालय नौतनवा के रात्रि प्रहरी एवं जिमरी-नौतनवा पंचायत के पूर्व सरपंच कैलाश राम (45 वर्ष) की ठनका गिरने से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की रात उच्च विद्यालय नौतनवा में रात्रि प्रहरी की ड्यूटी करने गए थे. रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे विद्यालय से घर लौट रहे थे तभी गेट के समीप ही उनके ऊपर आकाशीय ठनका गिर गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने चिउटाहा थाने में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची चिउटाहा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है. चिउटाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद कैलाश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कैलाश के ऊपर दो पुत्र सहित परिवार के पालन पोषण की जवाबदेही थी. कैलाश के दो पुत्र अंगद एवं सन्नी है, जो पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं पुत्री अनीता की शादी हो चुकी है. इस बाबत सीओ बगहा दो रवि प्रकाश ने बताया कि ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है