सारण एवं तिरहुत प्रमंडल ने किया मैदान फतह, बनी चैंपियन

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का अद्भुत परिचय दिया.

By SATISH KUMAR | November 3, 2025 6:32 PM

बेतिया. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल (बालिका अंडर 14/17/19) फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन पश्चिम चंपारण जिले के महाराजा स्टेडियम, बेतिया में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति और युवा विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. समापन समारोह में प्रदेश के विभिन्न प्रमंडलों से आई बालिका खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का अद्भुत परिचय दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति और युवा विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए. समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से नियुक्त रेफरी समन्वयक सुनील कुमार एवं तकनीकी पदाधिकारियों में नवीन उत्पल, अजय कुमार मिश्रा, अनमोल कुमार, अनिमेष कुमार, रोहित कुमार, रविंद्र कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, समीर संजय, राहुल प्रियांशी, मनराज ठाकुर, मोहम्मद शाहिद, विपिन कुमार, असगर हुसैन, शंकर कुमार सिंह, शंभू कुमार, मोहन कुमार, रोशन कुमार गुप्ता औरचयनकर्ताओं मे पिंकी कुमारी,जुली कुमारी,ममता कुमारी, बेबी कुमारी, डॉ सचिंद्र कुमार, हरिशंकर नगर (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर), मौसम कुमारी (एएनएम), शिल्पी कुमारी (एएनएम) व मिथुन कुमार और प्रतिनियुक्त सभी शारीरिक शिक्षक एवं सामान्य शिक्षकों, विभिन्न प्रमंडलों से आए टीम कोच, टीम प्रभारी तथा प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित खेल प्रेमी, प्रतिभागी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपस्थिति छायाकार व पत्रकार सभी को धन्यवाद व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अजय कुमार मिश्रा एवं सहायक शिक्षिका सुश्री मेरी एडलिन ने किया. आयु वर्ग अंडर 14 का फाइनल मुकाबला सारण बनाम तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमें टास तिरहुत प्रमंडल की टीम ने जीता और साइड के चयन का निर्णय लिया. फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय में कोई भी टीम कोई गोल नहीं कर सकी. अंत में खेल का निर्णय टाई ब्रेकर से किया गया. इसमें सारण की टीम 3-1 से विजय रही. मुख्य निर्णायक के रूप में रोशन कुमार, सहायक रेफरी की भूमिका रोहित कुमार, राहुल कुमार तथा राहुल प्रियदर्शी ने निभाई. आयु वर्ग अंडर 19 का फाइनल मुकाबला सारण बनाम तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमें सारण प्रमंडल की टीम ने एकतरफा मुकाबले में तिरहुत प्रमंडल को 3-0 से हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की. सारण की ओर से 11वे मिनट में एंजेल कुमारी ने पहला गोल दागा, तथा 28वे व 30वे मिनट में अंजली कुमारी तथा नायरा कुमारी ने एक-एक गोल किया. मुख्य निर्णायक के रूप में मोहन कुमार, सहायक रेफरी की भूमिका शंकर कुमार सिंह, रविंद्र कुमार तथा विपिन कुमार ने निभाई. आयु वर्ग अंडर 17 का भी फाइनल मुकाबला सारण बनाम तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया. इसमें कांटे की टक्कर में तिरहुत प्रमंडल की टीम ने सारण प्रमंडल की टीम को 2-1 शिकस्त दी. तिरहुत प्रमंडल की तरफ से पहला गोल 57वे मिनट में चांदनी कुमारी ने किया तथा 60वें मिनट में दूसरा गोल प्रीति ने किया. सारण प्रमंडल की तरफ से एकमात्र गोल 65वें मिनट में अर्धना कुमारी ने किया. मुख्य निर्णायक के रूप में रोशन कुमार, सहायक रेफरी की भूमिका मोहन कुमार, रविंद्र कुमार, मनिराज कुमार ने निभाई. जिला जूडो ओपन ट्रायल का उद्घाटन खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला जूडो ओपन ट्रायल का उद्घाटन खेलभवन -सह- व्यायामशाला भवन में जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉ इंतेशारुल हक तथा सम्मानित सदस्य इकबाल सबा ने किया. इस ओपन ट्रायल प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से आए लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता 3 नवंबर देर शाम तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है