आदेश के बावजूद छठ महापर्व पर भी लटक सकता है जिले के 22 हजार शिक्षकों के वेतन भुगतान
विभागीय आदेश के बावजूद जिला के 20 हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के सितंबर माह का वेतन भुगतान दशहरा में नहीं हो पाया था.
बेतिया. विभागीय आदेश के बावजूद जिला के 20 हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के सितंबर माह का वेतन भुगतान दशहरा में नहीं हो पाया था. अबकी बार 28-29 अक्तूबर को मनाए जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ में भी आदेश के बावजूद वेतन भुगतान हो पाने की उम्मीद भी नहीं है. यहां उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग और शिक्षा विभाग के सख्त आदेश के बावजूद बीते दो अक्तूबर को सम्पन्न दशहरा तक जिला के 20 हजार से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाओं वेतन भुगतान नहीं हो सका था. हालांकि तब 25 सितंबर से ही सितंबर माह का वेतन भुगतान शुरू कर देने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन इस आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने से तब दशहरा का त्यौहार फीका पड़ गया था. अबकी बार लोक आस्था के महापर्व छठ पर जिला के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अक्टूबर माह के वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय स्तर पर वेतन भुगतान की कवायद शुरू हो गई है. विभागीय निर्देश के आलोक में स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान को पत्र जारी कर अक्तूबर महीने की अनुपस्थिति विवरणी अचूक रूप से 18 अक्तूबर तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. अपने संबंधित पत्र में डीपीओ श्री अनुभव कहा है कि सभी कोटि शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन विपत्र बढ़े हुए महंगाई भत्ता दर के अनुसार तैयार किया जाए. ऐसा नहीं होने पर जिम्मेदारी तयकर के संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों एवं शिक्षा कर्मियों का वेतन भुगतान 20 अक्तूबर से करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उक्त पत्र में बताया गया है कि किसी प्रकार की शिथिलता के कारण समय पर वेतन भुगतान नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार के जानकार कार्यालय सूत्रों के अनुसार जिलाभर के कुल 18 अंचलों में से मंगलवार तक में मात्र सात अंचलों के द्वारा ही डीपीओ श्री अनुभव के निर्देश का अनुपालन किया जा सका है. इसको लेकर अगले चार दिनों में विहित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अक्तूबर माह का वेतन भुगतान संभव होने की उम्मीद कम है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
