Bettiah : दुर्गापूजा पर 25 से होगा सरकारी कर्मियों के सितंबर का वेतन भुगतान
दुर्गापूजा के त्योहार को लेकर 25 तारीख से ही सरकारी कर्मियों के सितंबर माह का वेतन भुगतान शुरू कर दिया जाएगा.
By DIGVIJAY SINGH |
September 22, 2025 9:54 PM
कोषागार संहिता 2011 के नियम 141 के तहत वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने जारी किए हैं आदेश,
...
बेतिया .दुर्गापूजा के त्योहार को लेकर 25 तारीख से ही सरकारी कर्मियों के सितंबर माह का वेतन भुगतान शुरू कर दिया जाएगा. वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के स्तर से इसका आदेश जारी किया गया है.इससे संबंधी आदेश के अनुसार अनुसार, कोषागार संहिता 2011 के नियम 141 के तहत वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने यह आदेश जारी किए हैं. जिसमें उल्लेख है कि दशहरा त्योहार के मद्देनजर राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के सितंबर महीने के वेतन का भुगतान 25 सितंबर से शुरू कर दिया जाए.इस आदेश का उद्देश्य कर्मचारियों को दुर्गा पूजा से पहले वित्तीय राहत प्रदान करना है, ताकि के सरकारी कर्मचारियों को शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा जी की पूजा और उपासना का यह त्योहार मनाने में सबको सुविधा और मदद मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है