बीपीएससी से चयनित 873 प्रधान शिक्षक व 114 प्रधानाध्यापकों को दीपावली-छठ तक मिलेगा नए कैडर का वेतन
बीपीएससी से चयनित जिला के 873 प्रधान शिक्षक और 114 प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक गण को दीपावली- छठ महापर्व तक में नए कैडर का वेतनमान मिल जाने की पूरी उम्मीद है.
बेतिया. बीपीएससी से चयनित जिला के 873 प्रधान शिक्षक और 114 प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक गण को दीपावली- छठ महापर्व तक में नए कैडर का वेतनमान मिल जाने की पूरी उम्मीद है. जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने इसके बाबत बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में विशिष्ट, बीपीएससी और नियोजित कैडर से आए शिक्षक शिक्षिकाओं के “प्राण ” का डाटा कन्वर्जन का कार्य अंतिम चरण में है. इस क्रम में अब तक नए सिरे से “प्राण ” अर्थात एनपीएस पोर्टल पर परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट्स नंबर जेनरेट किया जा रहा है. इधर जिला शिक्षा कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को अब विभाग द्वारा 30,500 और 9 से 12 के लिए चुने गए प्रधानाध्यापक गण के लिए 35,000 मूल वेतन निर्धारित किया है. जिसके अनुसार प्रधान शिक्षक का औसतन 51 हजार और प्लस टू स्कूलों में पदस्थापित प्रधानाध्यापकों का 58 हजार का मासिक वेतन मिलने लगेगा. वही कतिपय प्रधानाध्यापक गण ने बताया कि काल बद्ध प्रोन्नति और सेवा निरंतरता के विहित प्रावधान की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सरकार द्वारा वेतन निर्धारण समिति गठित की गई है. कालबद्ध प्रोन्नति और सेवा निरंतरता के प्रावधान की मांग को स्वीकार कर लिए जाने के बाद प्रधान शिक्षक का प्राइमरी स्कूलों के प्रधान शिक्षक शिक्षिकाओं को औसतन 74 हजार और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का मासिक वेतन औसतन 87 हजार तक हो जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
