वन क्षेत्र में सफारी गाड़ी को वायरलेस सेट से किया गया लैस, होगा संपर्क

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को नेटवर्क की समस्या से गुजरना पड़ता था.

By SATISH KUMAR | April 26, 2025 6:57 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को नेटवर्क की समस्या से गुजरना पड़ता था. जब वे जंगल में भ्रमण पर जाते हैं. वहीं सफारी गाड़ी में तकनीकी गड़बड़ी या सफारी के क्रम में आई किसी परेशानी की स्थिति में संपर्क नहीं हो पाता था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणी के निर्देश पर वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन के नेतृत्व में जंगल सफारी की पांच गाड़ियों को वायरलेस सेट से लैस किया गया है. रेंजर ने बताया कि पर्यटकों को अब नेटवर्क की समस्या से होने वाली समस्या से कुछ सुगमता मिलेगी. हालांकि ऊपरी शिविर स्थित जंगल कैंप आदि जगहों पर वाईफाई की सुविधा पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. नेटवर्क की समस्या वर्षों से पर्यटकों को परेशानी पैदा करती रही है. ऊपरी शिविर और जंगल में किसी आपात स्थिति में पर्यटकों से संपर्क करना अब मुश्किल नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है