भीषण गर्मी में टीन शेड में कार्यरत आरटीपीएस कर्मी परेशान

प्रखंड के प्रागंण में आरटीपीएस काउंटर के कर्मी भीषण गर्मी में टीन शेड के कमरे में कार्यरत होने से परेशान हो गये हैं.

By SATISH KUMAR | April 26, 2025 6:51 PM

योगापट्टी. प्रखंड के प्रागंण में आरटीपीएस काउंटर के कर्मी भीषण गर्मी में टीन शेड के कमरे में कार्यरत होने से परेशान हो गये हैं. आम लोगों की जरूरत को देखते हुए टीन के कमरे में ही आरटीपीएस कार्यालय रखने को लेकर प्रशासन के पदाधिकारी मजबूर हो गए हैं. चिलचिलाती गर्मी में आरटीपीएस काउंटर चार के आदित्य कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी को लेकर टीन की घर में रहने पर तबीयत बिगड़ जा रही है. माथे में दर्द होने से परेशानी बढ़ गई है. वहीं उन्होंने बताया कि आरटीपीएस कार्यालय को लेकर एक लिखित प्रखंड प्रमुख को दिया गया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि फरवरी में आप लोग का काम करने के लिए भवन बनवाया दी जाएगी, लेकिन नहीं बन सका. इसको लेकर आरपीएस कर्मियों को चिल चिल्लाती धूप की सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है