साइबर अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक के खाता धारक से उड़ाए 4.81 लाख रुपये

नगर के बानूछापर थाना क्षेत्र स्थित संतकबीर रोड, नवीन कॉलोनी निवासी अभिजीत कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने चार लाख 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर उड़ा लिया है.

By SATISH KUMAR | December 11, 2025 6:21 PM

बेतिया. नगर के बानूछापर थाना क्षेत्र स्थित संतकबीर रोड, नवीन कॉलोनी निवासी अभिजीत कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने चार लाख 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर उड़ा लिया है. इस घटना के बाद पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, और अब मामले की जांच जारी है. अभिजीत कुमार के मुताबिक, उनकी बचत खाता एचडीएफसी बैंक में था. 27 अक्टूबर को दो बार में कुल चार लाख 81 हजार रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से एक लिंक आया था, जिसमें लिखा था आरटीओ. जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके फोन पर ओटीपी आने शुरू हो गए. हालांकि, उन्होंने ओटीपी किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं किया, फिर भी उनके खाते से रुपये निकल गए. इस घटना के बाद अभिजीत कुमार ने नौ दिसंबर को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई. साइबर डीएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. साईबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने साइबर सुरक्षा को लेकर जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है. साइबर अपराधियों द्वारा अक्सर धोखाधड़ी के लिए विभिन्न तकनीकी तरीकों का उपयोग किया जाता है. इसलिए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतने की आवश्यकता है, साथ ही अपने व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि ओटीपी और पासवर्ड, को गोपनीय रखने की सलाह दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है