Bettiah : रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल का विधिक जागरूकता कार्यक्रम
आरटीआई अर्थात सूचना का अधिकार एक ऐसा कानून हैं.
बेतिया. आरटीआई अर्थात सूचना का अधिकार एक ऐसा कानून हैं. जो हर भारतीय नागरिक को सरकार से जानकारी मांगने का संवैधानिक अधिकार देता है. जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती है. रविवार की देर शाम नगर के सुप्रिया रोड शांति नगर स्थित अपने आवास पर वरिष्ठ अधिवक्ता सह रोटेरियन सुशील कुमार चौबे ने रोटरी क्लब ऑफ बेतिया सेंट्रल द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. अधिवक्ता श्री चौबे ने कहा कि सूचना मांगने वाले व्यक्ति एक लिखित आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से संबंधित विभाग या कार्यालय की लोक सूचना अधिकारी से किसी भी सार्वजनिक कार्य के रिकॉर्ड, दस्तावेज या अन्य जानकारी मांग सकते हैं. जिसका अधिकारियों को निर्धारित समय में जवाब देना होता है. उन्होंने कहा कि आरटीआई वर्ष 2005 में लागू हुआ एक भारतीय कानून है. जिसका उद्देश्य सरकारी कामकाज को पारदर्शी बनाना, जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा भ्रष्टाचार से लड़ना है. यह कानून हर एक भारतीय नागरिक को सरकारी विभागों और सार्वजनिक प्राधिकरणों से जानकारी मांगने का अधिकार देता है. इसमें आप किसी भी सरकारी विभाग से उसके कार्यों, खर्चो, दस्तावेज और अभिलेख की जानकारी मांग सकते हैं. लेकिन राष्ट्र की सुरक्षा संबंधित जानकारी इस माध्यम से नहीं दी जा सकती है या वैसी कोई भी जानकारी इस माध्यम से प्राप्त नहीं होगी, जिससे देश की सुरक्षा, अखंडता और अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो. आवेदन करने की प्रक्रिया के संबंध में उन्होंने बताया कि एक आवेदन तैयार कर अपना नाम, पता और मांगी गई जानकारी का विवरण देकर संबंधित लोग सूचना अधिकारी को संबोधित करना है. साथ ही दस रूपये का आवेदन शुल्क जो डिमांड ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल आर्डर द्वारा होगा. अधिवक्ता श्री चौबे ने बताया कि आमतौर पर अधिकारियों को तीस दिनों के भीतर मांगी गई सूचना का जवाब देना होता है. लेकिन अगर सूचना नहीं मिलती है, तो वरीय पदाधिकारी के पास अपील की जा सकती है. वहां पर भी सूचना नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारी से जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है. इससे पूर्व रोटरी बेतिया सेंट्रल के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने क्लब द्वारा आगामी दिनों में किये जाने वाले प्रोजेक्ट्स से सदस्यों को अवगत कराया. धन्यवाद ज्ञापन वर्षा रानी ने किया. मौके पर एजी इकबाल रजा, सचिव डॉ सत्यप्रकाश, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शीला रंजन, आईपीपी सुजय कुमार सिन्हा, अभिनव दत्त त्रिपाठी, गौरव चौधरी, बैजनाथ कुमार, हनुमान प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
