Bettiah : राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष को उखाड़ फेंकने का संकल्प

राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का रविवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन नगर में संपन्न हुआ.

By DIGVIJAY SINGH | May 11, 2025 8:54 PM

Bettiah : रामनगर. राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का रविवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन नगर में संपन्न हुआ. जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर पार्टी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इसमें उक्त पार्टी की अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रैफुल आजम खान ने कार्यकर्ताओं से अपनी पार्टी को मजबूत करने को कहा. सम्मेलन में प्रदेश महासचिव शाद अहमद कासमी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोतिउर रहमान, पूर्व अध्यक्ष मो. सानी, प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आदि ने अपने अपने विचार साझा किए. इस दौरान सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाया. बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम और सीएम द्वारा गरीब जनता को गुमराह किया गया है. गरीबों को सिर्फ 5 किलो अनाज मिलता है. उनकी पार्टी अगर सरकार बनाएगी तो राज्य का सर्वांगीण विकास करेगी. 39 लाख परिवार को आवास देने की वर्तमान सरकार का वादा को वे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की सरकार लाइए. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत अपनी ताकत दिखाएं, वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है