स्कूली शिक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं की जिला स्तरीय शिविर में समीक्षा : डीपीओ

समग्र एवं माध्यमिक शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया कि स्कूली शिक्षा से संबंधित सभी सरकारी योजना और कार्यक्रमों की जिला स्तरीय शिविर में समीक्षा की जाएगी.

By SATISH KUMAR | September 9, 2025 6:28 PM

बेतिया. समग्र एवं माध्यमिक शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया कि स्कूली शिक्षा से संबंधित सभी सरकारी योजना और कार्यक्रमों की जिला स्तरीय शिविर में समीक्षा की जाएगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती गार्गी ने बताया कि जिला स्तरीय इस कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में गुरुवार 11 सितंबर को होने वाले इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. प्रखंडवार डीपीओ ने बताया कि समीक्षा के इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में स्कूली छात्र छात्राओं के बनाए गए ””””अपार कार्ड”””” ई.शिक्षा कोष और यू-डायस पोर्टलों के अपडेशन की जांच और समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षा से संबंधित “एक पेड़ मां के नाम “,स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग के जारी अभियान का भी आंकलन किया जाएगा. डीपीओ ने बताया कि इसके अलावा स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम जैसी छात्र छात्राओं स्वास्थ रक्षा के लिए जारी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के उपलब्धियों उपलब्धियों की जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रखंडवार पर समीक्षा की जाएगी.दो सत्रों में समीक्षा और लक्ष्य उन्मुखीकरण का लक्ष्य किया गया निर्धारित है.पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक के पहले सत्र में लेखा सहायक व डेटा इंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे. डीपीओ ने बताया कि प्रायः सभी कार्यक्रमों की रिपोर्ट और उपलब्धियों की ऑनलाइन अनिवार्यता में सहभागिता और सहयोग के साथ गति बढ़ाने के लिए अपराह्न दो से चार बजे तक के दूसरे सत्र में कंप्यूटर चलाने प्रखंडवार पांच पांच दक्ष शिक्षक बुलाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है