स्वास्थ्य सेवा में नौकरी से सेवानिवृत्ति, कार्य से नहीं : अधीक्षक
स्वास्थ्य सेवा में पद से अवकाश ग्रहण किया जाता है, कार्य से नहीं.
बेतिया. स्वास्थ्य सेवा में पद से अवकाश ग्रहण किया जाता है, कार्य से नहीं. शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों से कर्मी पद से अवकाश ग्रहण करते है, अपने रोज के ऑफिशियल कार्यों से करते है. स्वास्थ्यकर्मी पूरी जिंदगी अपने कार्यों के द्वारा लोगो के बीच रहते है. उक्त बातें जीएमसीएच अधीक्षक डॉ सुधा भारती ने कही. वे सोमवार को जीएमसीएच के ए ब्लॉक के सभागार में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित कर रही थी. उन्होंने बताया कि ग्रेड ए नर्सिंग ऑफिसर राधिका कुमारी, आरती कुमारी और विरभाषणी देवी लगभग तीस साल तक मरीजों की निस्वार्थ भावना के साथ सेवा की. समय की पाबंद, कार्यों के प्रति निष्ठावान तीन ग्रेड ए नर्सिंग स्टाफ अपनी लम्बी सेवा से अवकाश ग्रहण कर रही है. इसी उपलक्ष्य में जीएमसीएच के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सभी अवकाश ग्रहण करने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित कर उपहार भी दिया गया. अधीक्षक ने तीनों कर्मियों को उनके सेवाओं की प्रशंसा की. मौके पर जीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दिवाकांत मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक मो शाहनवाज, प्रधान लिपिक उदय कर्मकार, मैट्रन सिस्टर एलिस, सिस्टर अनिता टोप्पो, नर्सिंग आफिसर्स आग्नेस क्रिस्टोफर, मीना सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
