रामनगर पुलिस की कार्रवाई पांच अभियुक्त गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो के विरुद्ध न्यायालय से पूर्व में ही गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका था.गिरफ्तार अभियुक्तों में डैनमरवा गांव निवासी अंग्रेज खान और विपिन शर्मा शामिल हैं. वहीं तीसरे अभियुक्त की पहचान बेला गोला निवासी रंजन कुमार राउत के रूप में हुई है, जो कांड संख्या 583/23 को नामजद अभियुक्त है.नगर के कुरैशी मोहल्ले से महिला प्रताड़ना मामले में नामजद अभियुक्त टुन्ना कुरैशी व हैयात कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 5 अभियुक्तों को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
नरहवा गांव के 52 बाढ़ पीड़ितों को 7.80 लाख मुआवजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
