Bettiah : बरसात पूर्व आई बारिश ने खोली नगर पंचायत प्रशासन की पोल

प्रखंड में रविवार की सुबह में हुई तेज बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन की नाला व सड़क निर्माण की कलई खोल दी है.

By DIGVIJAY SINGH | May 18, 2025 10:05 PM

Bettiah : योगापट्टी . प्रखंड में रविवार की सुबह में हुई तेज बारिश ने नगर पंचायत प्रशासन की नाला व सड़क निर्माण की कलई खोल दी है. नगर पंचायत के वार्ड एक दो चार और नव वार्ड में सड़क को तलाब में तब्दील कर दिया है. लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश होने से मच्छरगावां बड़ा बाजार से होकर चोरही अमैठिया और शनिचरी जाने वाली मुख्य सड़क पर दो फीट से तीन फीट तक पानी लगा है. मच्छरगावां से शनिचरी जाने वाली सड़क किनारे नाला होने के बावजूद सड़क पर पानी लगना नाला निर्माण व नाला सफाई पर सवाल खडा कर रहा है. नगर पंचायत मच्छरगावां बाजार बरसात पूर्व बारिश में ही लोगों को नरकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीण राजू खान, सुरेश सागर, टून्ना कुमार व सिकंदर प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन का दावा केवल खोखला है. इसके पूर्व बरसात में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के सभी जगहों पर सड़क, नाला साफ-सफाई, बिजली, शुद्ध पेयजल का वादा केवल कागजी कार्यवाही ही दिख रहा है. इन लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी लोगों द्वारा स्थानीय वार्ड पार्षद, नगर अध्यक्ष और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को देने के बाद भी ऐसी हालत का सामना अभी बरसात पूर्व लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसे में जब बरसात होगी तो सड़कों पर नाव से आवागमन करना पड़ेगा. नगर पंचायत प्रशासन के इस रवैए से स्थानीय नगर वासियों से लेकर राहगीरों और चालकों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है