अगलगी में लाखों की संपत्ति जली

नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 14 सिरकहिया में चंदेश्वर यादव के पुत्र रूपेश यादव के घर में आग लगने से कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नगदी समेत अन्य सामग्री जल गये.

By SATISH KUMAR | March 27, 2025 9:07 PM

मझौलिया. नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 14 सिरकहिया में चंदेश्वर यादव के पुत्र रूपेश यादव के घर में आग लगने से कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नगदी समेत अन्य सामग्री जल गये. बताया जाता है कि आग लगने के बाद घर में रह रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई. चीख की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचकर आग को नियंत्रण में किए. हालांकि देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बाबत ने गृहस्वामी चंदेश्वर यादव के पुत्र रूपेश यादव ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन करते हुए अग्नि से पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है