खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रोजेक्ट करें तैयार : डीएम

जिलाधिकारी ने मंगलवार को नगर भवन परिसर अवस्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन, बेतिया का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:14 PM

बेतिया. जिलाधिकारी ने मंगलवार को नगर भवन परिसर अवस्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन, बेतिया का औचक निरीक्षण किया. खेल कार्यालय के सभी कार्यों के निष्पादन पर उन्होंने संतोष व्यक्त की और निर्देश दिए कि कार्यालय कार्य का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निकट भविष्य में खेल और खिलाड़ियों के लिए कोई अच्छा से अच्छा प्रोजेक्ट का निर्माण करें. ताकि यहां के खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें. उन्होंने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना द्वारा संचालित प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम, मनरेगा द्वारा प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान निर्माण तथा प्रत्येक पंचायत व नगर पंचायत में खेल क्लब का गठन, भारत सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया आदि के संबंध में जिला खेल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्देश दिया कि पश्चिम चंपारण जिला में आउटडोर स्टेडियम हो या खेल क्लब हो या मनरेगा द्वारा खेल मैदान निर्माण आदि सभी में अच्छा परफॉर्मेंस होनी चाहिए. उन्होंने मशाल खेल प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लेकर खुशी व्यक्त की क्योंकि पश्चिम चंपारण जिला मशाल खेल प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन में बिहार में तीसरे स्थान प्राप्त कर अपनी पहचान बना ली है. उन्होंने खेल पदाधिकारी को सुझाव दिए कि राज्य स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में मेडल की श्रेणी में भी पश्चिम चंपारण का नाम अव्वल आना चाहिए. आप इसके लिए सार्थक प्रयास करते रहिए. मौके पर सदर एसडीएम विनोद कुमार, ओएसडी सुजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, विजय पंडित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है