Bettiah: बगहा नगर के 29 छठ घाटों पर जोर-शोर से तैयारी

नगर परिषद और स्थानीय पूजा समितियों के संयुक्त प्रयास से साफ-सफाई, सजावट, लाइटिंग और सुरक्षा को लेकर काम तेजी से चल रहा है.

By RANJEET THAKUR | October 19, 2025 4:59 PM

बगहा. कार्तिक माह की महापर्व छठ पूजा को लेकर बगहा नगर में तैयारियां जोरों पर हैं.नगर परिषद और स्थानीय पूजा समितियों के संयुक्त प्रयास से साफ-सफाई, सजावट, लाइटिंग और सुरक्षा को लेकर काम तेजी से चल रहा है.नगर के कुल 29 छठ घाटों को इस बार पूजा के लिए चिन्हित किया गया है. जिनमें से कई को संवेदनशील घाट के रूप में भी चिह्नित किया गया है.नगर के शास्त्री नगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश साहनी ने बताया कि इस वर्ष छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. घाटों की सजावट, चेंजिंग रूम,लाइटिंग और भंडारा,अष्टयाम, गंडक आरती जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है.

प्रशासन कर रहा समुचित व्यवस्था

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने जानकारी दी कि इस बार कुल 29 घाटों को चिन्हित किया गया है.जिनमें कई घाटों पर नदी की तेज धारा को देखते हुए उन्हें संवेदनशील माना गया है . ऐसे घाटों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से घाटों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है .लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. पहुंच पथ (एप्रोच रोड) को ठीक किया जा रहा है .चेंजिंग रूम व सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं.

मतदाता जागरूकता के लिए भी पहल

इस बार छठ पर्व के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.नगर प्रशासन द्वारा छठ घाटों पर विशेष सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. जहां श्रद्धालु फोटो लेकर वोटिंग के प्रति जागरूकता फैला सकेंगे .पूजा समितियों का योगदान सराहनीय .छठ पूजा समितियां अपने स्तर से घाटों को सजाने, रोशनी करने और पूजा-पाठ की व्यवस्था करने में लगी हुई हैं.कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,गंडक आरती व अष्टयाम का आयोजन कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण देने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है