Bettiah: थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों के साथ की बैठक, दिया निर्देश
स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने रविवार को थाना क्षेत्र में संचालित सभी सीएसपी संचालकों के साथ एक अहम बैठक की.
वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने रविवार को थाना क्षेत्र में संचालित सभी सीएसपी संचालकों के साथ एक अहम बैठक की. इस दौरान सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. जैसे सीएसपी सेंटर पर अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाना, रजिस्टर को मेंटेन करना, ग्रिल लगाना, आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखने सहित कई निर्देश भी दिए. साथ ही बताया कि अगर ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड होता है तो तत्काल 1930 पर कॉल करें और ग्राहकों को इसके बारे में बताएं. अगर किसी शरारती तत्व द्वारा सेंटर पर पहुंच कर किसी भी प्रकार का हरकत किया जाता है या कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होता है तो तुरंत आपात सेवा 112 पर या थाना को इसकी सूचना दें. इस अवसर पर सीएसपी संचालकों में चंदन मिश्र, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार साह, मदन कुमार पाल, टुनटुन कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
