ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल को पुलिस ने उनके मालिकों को सौंपा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने मंगलवार को 35 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों के हवाले की.

By SATISH KUMAR | May 13, 2025 9:01 PM

बेतिया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने मंगलवार को 35 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों के हवाले की. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डा. शौर्य सुमन ने उनके मालिकों को मोबाइल फोन सौंपा. लंबे अरसे से गुम हुए मोबाइल फोन फिर से वापस पाकर लोगों के चेहरे की खुशी लौट गई. एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 लोगों को मोबाइल फोन वापस दिया गया है. वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत आठ लाख 75 हजार रुपये आंका गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में ये मोबाइल फोन चोरी या गुम हुए थे. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत के आलोक में मोबाइल फोन ढूंढ कर उन्हें वापस किया गया है. एसपी ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक 203 मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके मालिकों को दिया जा चुका है. इन सभी मोबाइल फोन की कीमत 50 लाख से अधिक है. एसपी ने बताया कि इसके लिए जो वेबसाइट लांच किया गया है, उस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. मोबाइल फोन ढूंढने में पुलिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है