पुलिस ने हत्याकांड के 21 समेत 749 को एक माह में किया गिरफ्तार
विगत अप्रैल माह में बेतिया पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलो में आरोपितों पर नकेल कसने का काम किया है.
बेतिया. विगत अप्रैल माह में बेतिया पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलो में आरोपितों पर नकेल कसने का काम किया है. पुलिसिया कार्रवाई में हत्याकांड में 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजनेमें कामयाबी हासिल की है. कुल मिलाकर अप्रैल माह में 749 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विगत अप्रैल माह में 749 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 21 अभियुक्तों में हत्याकांड में, लूट के मामले में एक, आर्म्स एक्ट में सात, एससी-एसटी कांड में आठ, लोकसेवक पर हमला के मामले में 14, अपहरण के कांड में 15, एनडीपीएस एक्ट में आठ, पोक्सो एक्ट में पांच, हत्या के प्रयास के मामले में 55, दंगा के मामले में दो, चोरी के कांड में 31, उत्पाद अधिनियम में 221 व अन्य कांडों में 63 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. 298 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. विगत एक माह में पुलिस दो हथियार व तीन खाली कारतूस जब्त की है. जबकि 33.867 किलोग्राम गांजा, 20.7 किलोग्राम चरस, 0.234ग्राम स्मैक, 3353.805 लीटर देसी शराब, 2596.8 लीटर देशी शराब, 1126.075 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. विभिन्न थाने की पुलिस ने 47 दोपहिया वाहन, पांच चारपहिया वाहन, तीन ट्रैक्टर, पांच अन्य वाहन, पांच मोबाइल फोन, 1040 भारतीय रुपये जब्त की है. 38 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
