बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बगहा में पुलिस की कड़ी सतर्कता,एसपी ने दिया निर्देश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने के मद्देनजर पुलिस जिला बगहा के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

By SATISH KUMAR | November 14, 2025 9:11 PM

बगहा. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने के मद्देनजर पुलिस जिला बगहा के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. चुनावी परिणामों से उत्पन्न संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से सटे उत्तरी क्षेत्र के सभी चेक पोस्टों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीमावर्ती क्षेत्रों में आने–जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम, बगहा में स्थापित सीसीटीवी सिस्टम के माध्यम से पूरे शहर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारी रियल-टाइम निगरानी रखकर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जिससे किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहे. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें. ताकि समय पर जरूरी कार्रवाई की जा सके. बता दे कि स्वयं एसपी,एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ रामनगर रागनी कुमारी,प्रशिक्षु डीएसपी,यातायात डीएसपी अलग अलग जगहों पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जबकि बगहा शहर के एन एच 727 मुख्य पथ में चित्रांगदा सिनेमा चौक तथा रामनगर के भगत सिंह चौक के समीप अहले सुबह से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ सघन वाहन जांच के साथ संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है