Bettiah : पीएम मोदी ने लॉन्च किया उनका अपना सहकारी बैंक

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया.

By DIGVIJAY SINGH | September 2, 2025 9:03 PM

बेतिया . माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़े रहे. अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री ने जीविका दीदियों को उनके अपने सहकारी बैंक की शुरुआत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। वहीं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि आज जीविका निधि के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा हस्तांतरित की जा रही है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से 110 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. पश्चिम चंपारण जिले की जीविका दीदियों के लिए यह बेहद खुशी का अवसर रहा. जिले के प्रखंड मुख्यालयों, जीविका के 57 संकुल संघों और संबद्ध ग्राम संगठनों से हजारों दीदियां सीधा प्रसारण देखती रहीं और इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनीं. जिला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, नौतन विधानसभा के विधायक नारायण साह समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं. माहौल उत्सव जैसा रहा और दीदियां प्रधानमंत्री के संबोधन से गदगद दिखीं. ज्ञातव्य हो कि यह सहकारी बैंक जीविका दीदियों को त्वरित और सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित किया गया है. पूरी बैंकिंग प्रक्रिया डिजिटल लेन-देन आधारित होगी. विशेष बात यह है कि जीविका महिला संघ इस सहकारी बैंक की शेयरधारक होंगी, जिससे उनकी वित्तीय भागीदारी और आत्मनिर्भरता को और मजबूती प्रदान करेगी. जीविका के माध्यम से सरकार करेगी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जायेगा. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ और 105 करोड़ की राशि के जीविका निधि में ट्रांसफर के मौके पर प्रखंड कार्यालय स्थित पर प्रशिक्षण भवन में जीविका दीदियों ने पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम का लाइव प्रसारण सुना. मौके पर पीएम ने जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई योजनाओं के बारे में बताया. बीडीओ दीपक राम ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार हर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 10 हजार की सहायता राशि दे रही है. इसके लिए महिलाओं को जीविका समूह से जुड़ना होगाृ मौके पर जीविका बीपीएम सरफुन नेशा सहित जीविका के कर्मी और काफी सैकड़ो से ज्यादा संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं.

नौतन प्रतिनिधि के अनुसार बिहार की डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें दस हजार रुपए देने की घोषणा की है.इस राशि से हर महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर बनेगी.यह बातें भाजपा ओबीसी प्रदेश मंत्री सह गोपालगंज व बेतिया के प्रभारी नीरज कुमार उर्फ बब्लू ने मंगलवार को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित जीविका दीदीयों के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं के बीच कही. बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार हर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए दस हजार की सहायता राशि दे रही है. अगर वह महिला इस दस हजार रुपए से कुछ अच्छा कर रही है तो सरकार उन्हें दो लाख रुपए और देगी. ताकि महिला अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकें. इसके लिए जीविका समूह से जुड़ना पड़ेगा. कार्यक्रम नौतन के खाप टोला पप्पु सिंह के दरवाजे पर तथा प्रखंड कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यालय पर किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख कृष्णदेव चौधरी, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, पप्पु सिंह, चंद्रमा सिंह, देवीदयाल प्रसाद,आशीष कुमार, नागेन्द्र राव, शंभू सोनी,शीला देवी,बबीता देवी,रामरती देवी, सुकुमारी देवी,सरीता देवी शीला देवी सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रहीं.

मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार पंचायत भवन परिसर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश की देखरेख में बिहार सरकार की बहुचर्चित महिला स्वरोजगार योजना शिविर आयोजित किया गया. जिसमें एलईडी प्रसारण के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मुखिया सत्य प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना की मार्गदर्शिका जारी करते हुए स्पष्ट किया गया हैं कि इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार प्रारंभ करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. शिविर के आयोजन में उप मुखिया पार्वती देवी, सुनील कुमार, सांझा देवी, तेतरी देवी, अलीराज हुसैन, भिखारी देवान, कृष्णा महतो, रंजन पटेल, प्रदीप राम, रूपेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, मंजू देवी, गीता देवी, सुबोध पासवान, शंभू भारती आदि की सराहनीय भागीदारी देखी गई.

लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड सभा कक्ष लौरिया में बीडीओ की अध्यक्षता में एक संक्षिप्त बैठक हुई. इसमें जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका कर्मी, कैडर एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं. बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य जीविका निधि शाख सहकारी संघ लिमिटेड की जानकारी देना था. इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जीविका निधि पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया गया. प्रधानमंत्री ने जीविका दीदियों को संबोधित भी किया, जिसे प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी उपस्थित महिलाओं ने देखा. कार्यक्रम के पश्चात बीडीओ एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने महिलाओं के साथ संवाद कर जीविका के कार्यों को और सशक्त बनाने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है