एक गाय एवं दो बछड़ा सहित पिकअप जब्त, तस्कर गिरफ्तार
स्थानीय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेमरबारी पीपी तटबंध के समीप छापेमारी कर एक गाय एवं दो बछड़ा सहित पिकअप वैन को जब्त किया है.
भितहा. स्थानीय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेमरबारी पीपी तटबंध के समीप छापेमारी कर एक गाय एवं दो बछड़ा सहित पिकअप वैन को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिकअप वैन पर कुछ पशु तस्करी के लिए जा रहा है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ सेमरबारी में छापेमारी किया गया. जहां पिकअप वैन पर लदे तीन मवेशी के साथ चौतरवा थाना के बसंतपुर गांव निवासी डब्लू उर्फ बरकत आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. वही मवेशी एवं पिकअप को जब्त कर थाने लाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में थाना में कांड संख्या 173/25 दर्ज कर गिरफ्तार पशु तस्कर को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर से पूछताछ के क्रम में इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों को भी पहचान कर लिया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
