शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पेट्रोलिंग
स्थानीय थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने थाना क्षेत्र में कुल 48 बूथ, जिन्हें तीस भवनों में संचालित होना है.
वाल्मीकि नगर. स्थानीय थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने थाना क्षेत्र में कुल 48 बूथ, जिन्हें तीस भवनों में संचालित होना है. पर उपलब्ध सुविधाओं का आज जायजा लिया. सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के अलावा ईवीएम मशीन और अधिकारी पहुंच गए हैं.थाना क्षेत्र के क्रिटिकल बूथ में सोनगढ़वा, टंकी बाजार,ठाडी,झरहरवा, भेड़िहारी,शिवना हा,पिपरा,मलकौली, गोराड, सखुअनवा, गोनौली, धंगरहिया, दादरी, का उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बुथ पर फोर्स की तैनाती हो गई है और चुनाव कर्मी पहुंच गए हैं. थाना क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वाल्मीकि नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के द्वारा भयमुक्त माहौल में आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आज सोमवार को वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर मुख्य मार्ग में पेट्रोलिंग कर मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
