Bettiah: नरकटियागंज जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला पैर, यात्री की मौत
रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया.
नरकटियागंज . रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. आनंद विहार से पूर्णिया कोर्ट जा रही स्पेशल ट्रेन (संख्या 05580) में चढ़ने के दौरान सहरसा निवासी प्रशांत सिंह की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन नरकटियागंज स्टेशन पर कुछ देर के लिए रूकी थी और प्रशांत सिंह पानी खरीदने के लिए नीचे उतरे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी की बोतल लेकर जैसे ही वे अपने कोच की ओर लौटे, ट्रेन खुलने लगी. जल्दबाजी में चढ़ने की कोशिश के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच बने गैप में जा गिरे. देखते ही देखते ट्रेन के पहिए की चपेट में आने से उनका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद यात्रियों और रेलवे कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक और रेलवे पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे रेल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश मिश्रा ने दल-बल के साथ शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के लिए जांच शुरू की. मृतक के मोबाइल से उसकी पहचान सहरसा निवासी प्रशांत सिंह के रूप में की गई.रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
