आचार संहिता उल्लंघन मामले में चार शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने प्रखंड बगहा दो के चार शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:51 PM

बगहा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने प्रखंड बगहा दो के चार शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में योगेश कुमार ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकवलिया-मर्यादपुर बाजार के शिक्षक संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा-धिरौली के शिक्षक भोलानाथ यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक राम विनोद पासवान और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक सुनील कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है. इन चारों शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. दरअसल मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश पर इन चारों शिक्षकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पटखौली थाना में एफआईआर दर्ज कराया था. इस मामले में जिला से अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश मांगा गया था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर निलंबन करते हुए तीन दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version