शहर में 23.98 लाख से चार सार्वजनिक जगहों पर खुलेगा ओपेन जिम, कार्यादेश जारी
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि असंतुलित खानपान और व्यस्त दिनचर्या के कारण आम लोगों का फिटनेस स्तर तेजी से गिर या बिगड़ रहा है.
बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि असंतुलित खानपान और व्यस्त दिनचर्या के कारण आम लोगों का फिटनेस स्तर तेजी से गिर या बिगड़ रहा है. नगर विकास विभाग के निर्देशन और नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र की जरूरत को लेकर चार स्थानों पर ओपन जीम लगाने का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड ने पारित किया था. उसी के आलोक में विहित प्रावधानों का अनुपालन करते हुए गवर्मेंट ई.मार्केटिंग पोर्टल अर्थात जेम पोर्टल के माध्यम से नगर के नजर बाग पार्क, उत्तरवारी पोखरा चिल्ड्रेन पार्क, बड़ा रमना वृद्धाश्रम परिसर और ऑफिसर कॉलोनी पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम लगाने का कार्यादेश जारी किया गया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके लिए विहित प्रक्रिया यथा तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन के आलोक में फिटनेस वर्ड एजेंसी के माध्यम से इस योजना को अगले तीन माह में पूरा करने के लिए कार्यादेश जारी किया गया है. महापौर ने बताया इन चारों के लिए कुल 23,94800 के खर्च को स्वीकृति दी गई है. श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित ओपन जिम न सिर्फ मुफ्त में व्यायाम की सुविधा देते हैं, बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों को नियमित शारीरिक गतिविधि के लिए प्रेरित भी करते हैं. खुले वातावरण, ताजी हवा और सामाजिक जुड़ाव की भावना मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है. उपरोक्त पार्कों में स्थापित ये जिम उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं, जिन्हें निजी जिम की फीस या समय प्रबंधन में कठिनाई होती है. कुल मिलाकर ओपन जिम स्वस्थ समाज निर्माण का प्रभावी साधन बनते जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
