सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप में जीएमसीएच रेफर
इन दिनों जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो रहा है वैसे-वैसे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
हरनाटांड़. इन दिनों जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो रहा है वैसे-वैसे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस जिला बगहा अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर के पास बगहा-वाल्मीकिनगर रोड पर ऑटो रिक्शा व पिकअप के साइड लेने के दौरान एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घटना सूचना 112 पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल बाइक चालक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां डॉक्टरों में तत्काल उपचार किया और घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन बेतिया ले जाने के दौरान घायल बाइक चालक की रास्ते में ही मौत हो गयी. इस मामले में लौकरिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्ति के बाद आगे की करवाई की जाएगी. वहीं दूसरी घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव में घटी है. जिसमें ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में बाइक चालक दिलीप उरांव (28 वर्ष) सड़क से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 112 की पुलिस टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल ने घायल युवक को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
