नरकटियागंज में दवा व्यवसायी से मांगी एक लाख रंगदारी, एक गिरफ्तार

नगर के कृषि बाजार रोड के प्रमुख दवा व्यवसायी से एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है.

By SATISH KUMAR | October 24, 2025 8:20 PM

नरकटियागंज . नगर के कृषि बाजार रोड के प्रमुख दवा व्यवसायी से एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए शिकारपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसके घर से एक हथियार भी जब्त किया गया है. धराए युवक की पहचान नंदपुर नया टोला निवासी रमेश कुमार राउत के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि बीते 19 अक्तूबर को पुरानी बाजार के दवा व्यवसायी पप्पू जायसवाल से करीब 11 बजे रात में फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. व्यवसायी ने मामले में 20 अक्टूबर को शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उसके बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रमेश राउत को चीनी मिल के पास पुल से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि रमेश के मोबाइल की जांच में पिस्टल, कट्टा आदि कई हथियारों की तस्वीर मिली. पूछताछ में उसने बताया है कि वह एक अन्य युवक के साथ हथियार बेचने का काम करता है. रमेश की निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी की गई तो उसके बिछावन के नीचे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया है कि दवा व्यवसायी से वह अपने सहयोगी पोखरा चौक निवासी राहुल राय के साथ मिलकर रंगदारी मांगी थी. उसके साथ हथियार का धंधा भी करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रमेश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है. उसके सहयोगी राहुल को भी पकड़ा गया है उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है