Bettiah : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश, नरकटियागंज-बलथर रोड पर एक फीट पानी
नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हुई मुसलाधार बारिश का असर रविवार को नरकटियागंज में देखने को मिला
नरकटियागंज . नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हुई मुसलाधार बारिश का असर रविवार को नरकटियागंज में देखने को मिला. पहाड़ी नदी पंडई, मनियारी, हड़बोड़ा समेत अन्य नदियो के जल स्तर में वृद्ध होने के साथ इन नदियों के आस पास पानी फैल गया वही हलतलवी नदी के पानी ने नरकटियागंज बलथर मुख्य पथ पर गोखुला मथुरा व सियरही के पास सड़क पर एक फीट तक पानी बहने लगा. स्थिति की सूचना मिलते ही एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता, सीओ सुधांशु शेखर समेत अन्य पदाधिकारी जायजा लेने पहुंचे. एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है आवागमन प्रभावित नही है, फिर भी अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल के सभी सीओ को सतर्क मोड में रहने और पल पल की स्थिति से अवगत कराने को कहा गया है. वही रविवार को बारिश नही होने से नेपाल से आने वाले पानी के कारण ही सड़कों पर पानी रहा. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि मनियारी नदी में बढ़े हुए पानी को देख गौरीपुर, मंझरिया गोखुला, धुमनगर आदि गांवों का दौरा किया गया है. अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं है. बता दें कि दो दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से जहां नगर समेत ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं. वही कुंडिलपुर, बरगजवा, धुमनगर, कोइरगांवां आदि गांवों में नदियों से होने वाले कटाव को लेकर लोग सकते में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
