मनचलों से डरें नहीं, एक कॉल से मिलेगी मदद : डीएसपी
नगर के राज्य संपोषित कन्या उच्च विद्यालय और सर्वोदय स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा, आत्मविश्वास और जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया.
बेतिया. “डरने की जरूरत नहीं है, आप सुरक्षित हैं.”इसी संदेश के साथ बुधवार को नगर के राज्य संपोषित कन्या उच्च विद्यालय और सर्वोदय स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा, आत्मविश्वास और जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया. कार्यक्रम में यातायात डीएसपी अतनु दत्ता ने छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए कहा कि यदि स्कूल आते-जाते या घर से बाहर कहीं भी कोई आपको तंग करता है, परेशान करता है या गलत नजर से देखता है, तो चुप न रहें. तुरंत अभ्या ब्रिगेड के अधिकारियों के मोबाइल नंबर या 112 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत करने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा. नगर के अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल दौर में ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. यदि कोई फोन कर लाभ दिलाने, इनाम देने या अकाउंट अपडेट करने की बात करे, तो उसके झांसे में बिल्कुल न आएं. अपने मोबाइल पर आए ओटीपी, बैंक विवरण या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें. थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है. अभ्या ब्रिगेड की प्रभारी दारोगा दीप्ती कुमारी ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई रास्ते में रोकता है, गलत तरीके से बात करता है या परेशान करता है, तो इसे नजरअंदाज न करें. तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दें. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर भी जोर दिया गया. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बाइक से स्कूल आने पर पिता, भाई या अभिभावक के लिए हेलमेट अनिवार्य है, साथ ही पीछे बैठी छात्रा को भी हेलमेट पहनना चाहिए. दारोगा ब्रजकिशोर दास ने कुहासे के मौसम में धीमी गति से वाहन चलाने, इंडिकेटर के प्रयोग और सड़क पर वाहन न खड़ा करने की सलाह दी. इस अवसर पर दारोगा कनक लता, ब्रजकिशोर दास और सिपाही पूजा कुमारी ने भी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. कार्यक्रम ने छात्राओं के मन में यह विश्वास जगाया कि वे अकेली नहीं हैं, हर परिस्थिति में पुलिस उनके साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
