6.41 किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया नरकटियागंज रोड में अशोक स्तंभ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6.41 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | October 10, 2025 5:45 PM

बेतिया/लौरिया. लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया नरकटियागंज रोड में अशोक स्तंभ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6.41 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र एवं शराब की बरामदगी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डा. शौय सुमन के निर्देशानुसार पूरे जिला में वाहन जांच का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को संध्या लौरिया थाना द्वारा लौरिया नरकटियागंज मार्ग पर वाहन जांच किया जा रहा था. वाहन जांच के क्रम एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया. उसकी तलाशी के दौरान उसके बाइक से 6.41 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा बरामद होने के साथ हीं बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वृति टोला निवासी दिनेश कुमार गुप्ता के रुप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद गांजा एवं तस्कर द्वारा प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है