दो बोलेरो से 1128 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो बोलेरो 1128 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SATISH KUMAR | October 28, 2025 6:23 PM

गौनाहा. पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो बोलेरो 1128 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि सोमवार को 12 बजे रात्रि में पुलिस अधीक्षक बेतिया के गोपनीय सूत्रों से यह खबर मिली कि दो बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप लेकर कुछ व्यक्ति रामनगर की तरफ जा रहे हैं. इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला के तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं गौनाहा पुलिस पदाधिकारी के साथ एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया गया. वही माधोपुर सरेह में पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी को देख दोनों बोलोरो गाड़ी का चालक एवं उस पर सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. जिसकी पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज पुरानी बाजार वार्ड संख्या -1 निवासी स्वर्गीय शंभू साह का पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है. वहीं गाड़ी की तलाशी के दौरान दोनों बोलोरो गाड़ी से 122 कार्टून में पैक 1128 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. वही कांड संख्या 159/25 के तहत दोनों बोलेरो गाड़ी के मालिक चालकों एवं दो अन्य इस संबंध के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है